शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत के एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और असमायिक काल के गाल में समाए। घटना तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 के बहिचाकुट्टी गाँव की है। घटना में बहिचाकुट्टी गाँव के फारूक आलम की 12 वर्षीय पुत्री फरहाना बेगम तथा सोएब आलम के 08 वर्षीय पुत्र मो सकेब आलम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्तिथ तालाब के तरफ नहाने आदि के लिए गए थे। इसी क्रम में पहले 08 वर्षीय लड़का मो सकेब आलम नहाने के क्रम में तालाब डूब रहा था, जिससे बचाने के लिए 12 वर्षीय बच्ची फरहाना बेगम आगे बढ़ी लेकिन वह बच्चे को बचा नही सकी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर के समय की है, काफी देर तक बच्चो को परिजनों ने नही देखा, तो बच्चो की खोजबीन शुरू हुई, तब किसी बच्चे ने कहा कि दोनों बच्चे तालाब में डूब रहे थे। वही घटना के बाद गाँव मे कोहराम मच गया, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर लोगो की काफी भीड़ जुट गई।
वही घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन के विधायक प्रतिनिधि मो इम्तियाज अस्फी गुड्डू, जिप सदस्य नासिक नादिर, मुखिया सीमा इंतखाब सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुँचे और इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। वही मामले की जानकारी मिलते धनपुरा ओपी पुलिस व अन्य पदाधिकारी ने मौके पर पहुँच परिजनों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भिजवाया।
विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी गुड्डू ने कहा कि घटना की जानकारी कोचाधामन सीओ व प्रशासन को दी गई है, डूब कर मरने वाले दोनों बच्चो के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरुप अनुग्रह अनुदान योजना की राशि जल्द दिलवाया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। मौके पर जिप सदस्य ई नासिक नादिर, मुखिया सीमा इंतखाब, मास्टर अजमल, अबसार आलम, हैदर आलम, मो अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया पंचायत के एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और असमायिक काल के गाल में समाए। घटना तेघरिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 के बहिचाकुट्टी गाँव की है। घटना में बहिचाकुट्टी गाँव के फारूक आलम की 12 वर्षीय पुत्री फरहाना बेगम तथा सोएब आलम के 08 वर्षीय पुत्र मो सकेब आलम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अपने घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्तिथ तालाब के तरफ नहाने आदि के लिए गए थे। इसी क्रम में पहले 08 वर्षीय लड़का मो सकेब आलम नहाने के क्रम में तालाब डूब रहा था, जिससे बचाने के लिए 12 वर्षीय बच्ची फरहाना बेगम आगे बढ़ी लेकिन वह बच्चे को बचा नही सकी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर के समय की है, काफी देर तक बच्चो को परिजनों ने नही देखा, तो बच्चो की खोजबीन शुरू हुई, तब किसी बच्चे ने कहा कि दोनों बच्चे तालाब में डूब रहे थे। वही घटना के बाद गाँव मे कोहराम मच गया, परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर लोगो की काफी भीड़ जुट गई।
वही घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन के विधायक प्रतिनिधि मो इम्तियाज अस्फी गुड्डू, जिप सदस्य नासिक नादिर, मुखिया सीमा इंतखाब सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुँचे और इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। वही मामले की जानकारी मिलते धनपुरा ओपी पुलिस व अन्य पदाधिकारी ने मौके पर पहुँच परिजनों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भिजवाया।
विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी गुड्डू ने कहा कि घटना की जानकारी कोचाधामन सीओ व प्रशासन को दी गई है, डूब कर मरने वाले दोनों बच्चो के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरुप अनुग्रह अनुदान योजना की राशि जल्द दिलवाया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। मौके पर जिप सदस्य ई नासिक नादिर, मुखिया सीमा इंतखाब, मास्टर अजमल, अबसार आलम, हैदर आलम, मो अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply