कोचाधामन प्रखंड के गरगांव पंचायत के सराय गांव मे रविवार देर संध्या 11 केवीए के तार के संपर्क में आने एक बच्चे की मौत हो गई। वही इस घटना में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज जारी है। प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 01 सराय उत्तर टोला गांव के आबिद हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र रमजान तथा सिद्दीक आलम का 09 वर्षीय पुत्र हुस्न नमाज व 08 वर्षीय पुत्र रुक नमाज अपने घर के पास खेल रहे थे। तभी घर के नजदीक से काफी नीचे झूल रही बिजली के 11केवीए के तार से तीनों बच्चे सम्पर्क में आ गए।
जिससे तीनो घायल हो गए और बच्चो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कोचाधामन लाया गया लेकिन चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भीआबिद हुसैन के 10 वर्षीय पुत्र रमजान की जान नहीं बचा पाई और इसकी मौत हो गई। वही घायल दोनों बच्चे हुस्न नमाज व रुक नमाज का इलाज जारी है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पांडव कुमार ने बताया कि सराय उत्तर टोला गाँव के समीप 11केवीए का तार काफी दिनों से झूल रहा था। तार को ठीक करने के लिए बिजली विभाग को लोगो ने कई बार कहा लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण झूलते हुए तार ने एक की जीवन ले ली। वही घटना के बाद मृतक बच्चे के घर मे मातम पसरा हुआ है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के गरगांव पंचायत के सराय गांव मे रविवार देर संध्या 11 केवीए के तार के संपर्क में आने एक बच्चे की मौत हो गई। वही इस घटना में दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। घायल बच्चों का इलाज जारी है। प्रखंड क्षेत्र के गरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 01 सराय उत्तर टोला गांव के आबिद हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र रमजान तथा सिद्दीक आलम का 09 वर्षीय पुत्र हुस्न नमाज व 08 वर्षीय पुत्र रुक नमाज अपने घर के पास खेल रहे थे। तभी घर के नजदीक से काफी नीचे झूल रही बिजली के 11केवीए के तार से तीनों बच्चे सम्पर्क में आ गए।
जिससे तीनो घायल हो गए और बच्चो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) कोचाधामन लाया गया लेकिन चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भीआबिद हुसैन के 10 वर्षीय पुत्र रमजान की जान नहीं बचा पाई और इसकी मौत हो गई। वही घायल दोनों बच्चे हुस्न नमाज व रुक नमाज का इलाज जारी है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पांडव कुमार ने बताया कि सराय उत्तर टोला गाँव के समीप 11केवीए का तार काफी दिनों से झूल रहा था। तार को ठीक करने के लिए बिजली विभाग को लोगो ने कई बार कहा लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण झूलते हुए तार ने एक की जीवन ले ली। वही घटना के बाद मृतक बच्चे के घर मे मातम पसरा हुआ है।
Leave a Reply