सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की से 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर, पुलिस ने बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था तभी एक बाइक को रोककर डिक्की की तलाशी ली गई तो उसमें से 12 लीटर अंग्रेजी शराब एवं चार लीटर बियर बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही बाइक सवार शराब तस्कर शाह जफर थाना- जोकीहाट जिला- अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार उक्त आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।