सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन पुलिस ने चारघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में सात किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका नाम मकसेदुल है तथा घर पानीमारा कुट्टी, थाना व जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल है, और वह गांजे की खरीद बिक्री करता है। उसने बताया कि वह उक्त गांजा को लेकर अररिया जिला के जोकीहाट में मुजाहिद नामक व्यक्ति को देने जा रहा था।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि थाना कांड संख्या 259/22, धारा 8/20(बी) 22/23/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया गया।