सारस न्यूज, किशनगंज।
शराब तस्करों के खिलाफ कोचाधामन पुलिस ने बड़ी कारवाई कर 878 लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली कि एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक व चरघरिया चेक पोस्ट पर कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम के नेतृत्व में बुधवार को चलाये गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 878 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त किया गया। वहीं चरघरिया चेक पोस्ट पर एक बस से चेकिंग के दौरान चार लोगों को 28 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाई मस्तान चौक के पास की गई। जहां सहायक अवर निरीक्षक वीर प्रकाश सिंह के द्वारा एक पिकअप वैन को रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पिकअप वाहन संख्या BR06GC 6181 से 95 कार्टून कुल 850 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। मामले में कोचाधामन थाने में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। दूसरी कार्रवाई चरघरिया चेक पोस्ट में की गई। जहां सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के द्वारा बहादुरगंज से अररिया जाने वाली बस में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बहादुरगंज से अररिया जाने वाली बस पर सवार 04 व्यक्तियों के पास से 28 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब के साथ चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सन्नी प्रकाश गुरुगॉव वार्ड मधेपुरा, राजीव कुमार वसनपुर, शंकरपुर, मधेपुरा, पप्पु कुमार भरगाँवा, अररिया एवं पारसनाथ सिंह कदवा, कटिहार के विरूद्ध कोचाधामन थाना काण्ड संख्या 265 / 22 दर्ज कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।