Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन पैक्स अध्यक्ष संघ का किया गया गठन, नौशाद आलम बने पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष।


सारस न्यूज, कोचाधामन।

कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 24 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोचाधामन प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य कार्यकारणी के सदस्यो का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कोचाधामन प्रखंड पैक्स संघ के अध्यक्ष के तौर पर नौशाद आलम व उपाध्यक्ष निसार कौसर को चुना गया। सदस्यो का चुनाव अगले दो वर्षो के लिए किया गया।

इस दौरान नवमनोनित अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि क्षेत्र के किसानों व पैक्स अध्यक्ष के हितों के लिए संघ का गठन किया गया है ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। बैठक में पैक्स अध्यक्ष गुलाम अबसार, मुजतहा यास्मीन,नौशाद आलम, अशोक साह, धर्मेश कुमार सिंह, रियाज अंजुम, खुशनमा परवीन, परवेज आलम, असगर आलम, निसार कौसर सहित सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *