सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 के बालानगर गांव के मो. असगर आलम के 12 वर्षीय पुत्र मुर्शीद आलम का शव रविवार की सुबह गांव के बगल के मरियाधार से बरामद किया गया। शव मिलते ही घर में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर में हिम्मतनगर पंचायत के बालानगर गांव के असगर आलम का 12 वर्षीय पुत्र मुर्शीद आलम घर से नहाने व खेलने के लिए निकला था। लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्चे की तलाश शुरू की गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन के विधायक प्रतिनिधि मो. इम्तियाज अस्फी गुड्डू मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना प्रखंड प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को दी थी। जिसके आलोक में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर शनिवार देर संध्या तक मरियाधार में खोजबीन की गई थी। लेकिन शाम होने के कारण टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी।
वही रविवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने घर से कुछ दूरी पर लापता बच्चे का शव को बरामद किया। वही घटना मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर काफी भीड़ जुट गई। स्थानीय विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अस्फी गुड्डू, मुखिया पुष्पा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता बिकेश कुमार ने मौके पर पहुंच परिजनों का दु:ख की इस घड़ी में ढाढ़ंस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की ।