सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार में शनिवार कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह बीपीआरओ मो. जफर इकबाल के द्वारा पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थानीय विधायक मो. इजहार अस्फी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए। वही बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों,पंचायत समिति सदस्यों सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया ने शिरकत की।
इस दौरान बैठक सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, इस दौरान मनरेगा, बाल विकास परियोजना, विधुत विभाग, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभाग पर सदस्यो के द्वारा विस्तृत चर्चा की।
वही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने सदस्यो को योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी । वही इस दौरान बैठक में अनुपस्थिति रहे पदाधिकारी पर सदस्यो ने आक्रोश व्यक्त किया। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ मो. जफर इकबाल ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा कर बैठक के एजेंडा में शामिल किया गया ।