सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड में गुरुवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। मेला में लोगों के बीच परिवार नियोजन की अस्थायी सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 24 सितंबर तक परिवार मिशन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसपी इनामुल हक एवं एसीएमओ डॉक्टर सुरेश प्रसाद ने मेला का उद्घाटन किया।
एसपी ने कहा जनसंख्या नियंत्रण एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए परिवार नियोजन की अस्थायी साधन का उपयोग आवश्यक है। मेला में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगे हुए थे। एसीएमओ डॉक्टर सुरेश प्रशाद ने बताया कि परिवार मिशन अभियान को दो चरणों में चलाया जा रहा है। पहला चरण समाप्त हो चुका है।
दूसरे चरण में महिलाओं का बंध्याकरण किया जाएगा। साथ ही पुरुष नसबंदी भी की जाएगी। इसे लेकर दंपति संपर्क का आयोजन हो चुका है। इस दौरान योग्य दंपतियों का चयन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा चुका है। इनमें से कुछ लोगों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है।