सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान लोगो ने मुहर्रम की 10 वीं तारीख के अवसर पर कर्बला के शहीदों एव हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद किया। मोहर्रम पर्व को लेकर कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में तजिया का जुलूस निकाला गया। प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर में भी मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर तजिया व कर्बला का जुलूस निकाला गया।
जिसमें बिशनपुर बस्ती, बिशनपुर, कैरीबीरपुर, डोहर, चैनपुर व आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने कर्बला के मैदान में कई तरह के करतब भी पेश किए । वहीं इस दौरान मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी सक्रिय रहे ।
