सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) कोचाधामन में शनिवार को दिव्यांगों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डीपीओ (एसएसए) शौकत अली, बीईओ कोचाधामन सुधा कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इनामुल हक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इनामुल हक ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कुल 206 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें 22 पहले से बने जिनका ऑनलाइन करना है,40 प्रतिशत से ऊपर के 41, 40 प्रतिशत से कम के 06 तथा आंख,नाक व गला के लिए 131 लोगों को एमजीएम रेफर किया गया। कोचाधामन बीईओ सुधा कुमारी ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना पटना व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में अध्ययनरत 06 से 18 वर्ष तक के आयु के दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों ने शिविर में पहुँच आवेदन करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया।
उन्होंने ने कहा कि प्राप्त आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन के उपरांत मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगता की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। मौके पर चिकित्सक डॉ मनीष कुमार, डॉ अभिजीत, शिक्षक योगेंद्र मांझी, सादिर आलम, सरवर आलम, जावेद इकबाल, गजेंद्र, एएनएम सत्यभामा, अमर कांत शिवाजी, सोरेन लाल, मुनि लाल सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।