देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।
सड़क दुर्घटना को लेकर दो गुट आपस में ही भीड़ गए। जहां देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। वही आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया। जहां इस घटनाक्रम में एएसआई दीपू कुमार को गंभीर चोटे आई है, जबकि दो अन्य लोग भी घायल हैं। वही आकर्षित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि घटना के बाद पुलिस के द्वारा सख्त रुख अपनाये जाते ही मामला शांत हो गया।
तत्पश्चात सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज में भर्ती कराया गया। जहां एएसआई दीपू कुमार सहित पाटकोई निवासी फजलु रहमान और मुशर्रफ उर्फ खुरकुन का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत डे-मार्केट काशीबाड़ी के समीप UP14BC3033 नंबर कि स्विफ्ट कर की चपेट में आने से हरिभाषा निवासी सुरेंन प्रसाद सिंह घायल हो गए। वही मौके पर आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया।