• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोविड फ्रेबिकेड निर्माण कंपनी के मुंशी का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, घटना स्थल पर पहुँची फोरेंसिक टीम।

सारस न्यूज,गलगलिया।

किशनगंज सदर अस्पताल के सामने निर्माणाधीन कोविड फ्रेबिकेड वार्ड निर्माण कंपनी के मुंशी का संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव मामले मे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक युवक शुक्रानंद ठाकुर के परिजन रविवार को किशनगंज पहुंचे। मृतक के पिता पशुराम ठाकुर के बयान पर सदर थाने में फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। इधर मृतक युवक का शव देखते ही पिता बिलख बिलख कर रोने लगे। मृतक के पिता परशुराम ठाकुर ने बताया कि खबर सुनते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे। पिता ने यह भी बताया कि तीन दिन पहले ही बेटे से फोन पर बात हुई थी। मृतक के पिता के साथ आये अन्य रिश्तेदार मौसा हरेराम ठाकुर, मामा गौतम ठाकुर ने बताया कि ये सब अचानक से हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। घटना को लेकर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाया था और टीम बारीकी से जांच कर साक्ष्य को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है। संभवत बहुत जल्द फोरेंसिक टीम भी अपनी रिपोर्ट पुलिस को दे देगी। वहीं पुलिस भी सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और मृतक के पास से बरामद मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। मोबाइल में लॉक होने के कारण कॉल हिस्ट्री की जानकारी अभी तक नही मिली है। उम्मीद है कॉल डिटेल्स मिलने से पुलिस को कोई अहम जानकारी मिलेगी। वहीं मृतक के कान से बूलुतूथ हेडफोन मिला जिससे मोबाइल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक के पिता पशुराम ठाकुर ने भी पुलिस को शक जाहिर करते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बेटे को मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। बता दें की शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सीवान जिले के बलतारा निवासी 26 वर्षीय शुक्रानंद ठाकुर का शव सदर अस्पताल के समीप निर्माणधीन कोविड फेब्रिकेटेड वार्ड में संदिग्ध परिस्थिति में एक स्टोर रूम मे बांस की सीढ़ी पर फंदे से लटका मिला था।

एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मुंशी के संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा बहुत जल्द हो जायेगा। फोरेंसिक टीम साक्ष्य अपने साथ ले गई है, जल्द उनकी भी रिपोर्ट आ जायेगी। वहीं पुलिस भी जप्त मोबाइल को खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *