सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में पंचायत स्तरीय टी क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को दूसरा लीग मैच खेला गया। बताते चले की टेढ़ागाछ खाद बीज भंडार ने प्रथम टॉस जीता और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण किया। जाफिया क्लीनिक क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जाफिया क्लीनिक टीम के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नवीन कुमार ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया जिसमें छह छक्के एवं चार चौके की मदद से टीम का स्कोर 135 तक पहुंचा है। वहीं विपक्षी टीम टेढ़ागाछ खाद बीज भंडार की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी और महज 43 रन के योग पर पतझड़ की तरह ढेर हो गई। इस तरह से जाफिया क्लीनिक क्रिकेट टीम ने 92 रनों से जीत दर्ज किया।