Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्रॉप कटिंग को ले किसान मो सुलेमान अख़्तर के खेत पहुँचे जिला पदाधिकारी, फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के क्रम में स्वयं हँसुआ लेकर फसल कटनी किया।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत में किया गया। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला किसान मो. सुलेमान अख़्तर के खेत राजस्व गांव खिरदा समदा खेसरा 1703 पंचायत दौला किशनगंज पहुँचे। गौरतलब हो कि फसल कटनी‌ प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर, क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।

इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग रैंडम पद्धति से प्लॉट का चयन किया जाता है, जिसमें कटनी प्रयोग का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया गया। 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 24 किलो 500 ग्राम धान का उपज पाया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय किसानों से बात कर उनकी समस्याओ की जानकारी ली। वही उनसे चल रही कृषि योजनाओं एवम कार्यक्रमो का फीड बैक भी लिया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले एवम उनकी आय में वृद्धि हो, इसको लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर शशि भूषण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी , सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी (निदेशालय), स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं कृषि समन्वयक उपस्थित थे। साथ ही अर्थ एवम सांख्यिकी निदेशालय ,पटना के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत में मो नौशाद आलम के खेत में कटनी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *