सारस न्यूज, किशनगंज।
राज्य मुख्यालय पटना के पत्र के आलोक में किशनगंज जिले से आठ सदस्यीय स्काउट एवं गाइड की टीम को जिला सचिव अबू रेहान ने हरी झंडी दिखाकर पांच दिवसीय योगा फेस्ट शिविर नालंदा में भाग लेने हेतु रवाना किया। जानकारी देते हुए जिला सचिव अबू रेहान ने बताया की उक्त शिविर दिनांक 19/06/23 से 23/06/23 तक नालंदा में आयोजित की गई है। इस शिविर मे कई राज्य के प्रतिभागियों के सम्मलित होने की संभावना है। इस टीम में टीम लीडर के रूप मे जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशील कुमार गुप्ता, जिला स्काउट प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी, मनीष रंजन, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, जिला गाइड सीमा कुमारी मौजूद रहे।