देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग ईदगाहओं में मुस्लिम समाज के लोगों के तरफ से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व लेकर ईदगाहओं में नमाज अदा की गई। नमाजियों ने बकरीद पर्व के शुभ अवसर पर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। प्रखंड के चौक चौराहों, मंदिरों आदि स्थानों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज दिन भर बीडीओ राकेश गुप्ता, अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष चितरंजन यादव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गस्ती करते नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण, आपसी भाईचारे के तहत पर्व को मनाने की अपील की। किसी भी अफवाह की स्थिति में अविलंब थाना को सूचना देने की बात कही गई। बताते चलें कि समेशर में मनरेगा पी ओ आलेंदु कुमार, लोहागारा में नपं कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास के साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अन्य चौक चौराहों पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस दल बल के साथ तैनाती की गई थी।