सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
पुलिस ने एक पिकअप से सरकारी अनाज जब्त किया है। कार्रवाई शुक्रवार सुबह खगड़ा तीन नम्बर रेलवे गुमटी के समीप की गई। जिसे टाउन थाना लाया गया। मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल मंडल के लिखित आवेदन पर टाउन थाना में अज्ञात चालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दिए गए आवेदन के अनुसार पिकअप संख्या बी आर 36 जीए 3871 सरकारी अनुदानित खाद्यान्न चावल जब्त किया गया है। इस बीच मौके से ड्राइवर फरार हो गया था। इसकी सूचना स्थानीय थाना तथा अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई थी।
अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश अनुसार पिकअप पर लोड अनाज का भौतिक सत्यापन किया गया। वाहन में 72 बोरी सीलाइयुक्त कुल 36 क्विंटल अनाज जब्त किया गया जो सरकारी अनुदानित खाद्यान्न प्रतीत होता है। एसडीएम के अनुसार सरकारी अनुदानित खाद्यान्न विचलन करना आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली 2016 की कंडिका का घोर उल्लंघन है।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जब्त अनाजों के साथ वाहन के विरुद्ध कारवाई करते हुए अज्ञात चालक एवं गाड़ी मालिक खुर्शीद आलम पिता मोहम्मद अली हुसैन पासवान टोला वार्ड नंबर 32 के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत आईपीसी की धारा 414 एवं सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।