• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशे का ऐसा जूनून, की बेच देते हैं अपना ही खून। जंगल में अवैध तरीके से नशा करने वालों से खून लेता था निजी क्लीनिक का कंपाउंडर।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज पुलिस ने कार्रवाई कर खून के काले कारोबार का खुलासा किया है। कार्रवाई में पुलिस ने धंधेबाज, लाइनर व एक नशे के आदी युवक को पकड़ा है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ऐसे युवक को रुपए का प्रलोभन देकर तीन हजार रुपए में कहीं जंगल या सुनसान जगह पर खून निकाल लिया जाता था। कार्रवाई में पुलिस ने एक पैकेट ब्लड भी जब्त किया है। कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय यादव ने की।

पुलिस को खून के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने विगत तीन दिनों से इस अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों को पकड़ने में जुटी थी। इस दौरान टीम को शुक्रवार की शाम सूचना मिली उत्तर पाली स्थित बेथल मिशन स्कूल के समीप खून की डिलेवरी होने वाली है। पहले से यहां मौजूद पुलिस ने यहां रुस्तम नामक युवक को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की गई तो बताया गया खून लेकर एक युवक आ रहा है। इसके बाद टीम अंधेरे जंगल में छिपकर इंतजार करने लगी। जैसे ही एक युवक मो. शहनवाज वहां पहुंचा।

टीम ने उसे भी दबोच लिया। जांच के दौरान डिक्की से ब्लड का पैकेट बरामद किया है। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि एक युवक चूड़ीपट्टी का निवासी है। वो एक निजी क्लीनिक में कंपाउंडर है। जो तीन हजार रुपए में खून लेकर मरीज के परिजनों को उपलब्ध कराता है। उसे भी टीम ने चूड़ीपट्टी से धर दबोचा। तीनों ने पूछताछ में कबूल किया कि येलोग ऐसे लोगों को टारगेट करते हैं जो स्मैक का सेवन करते हैं। ऐसे युवाओं को चिन्हित किया जाता है जो गरीब तबके का हो। जिसे रुपए की सख्त जरूरत हो। जो नशे की पूर्ति के लिए अपना खून तक बेच देते हैं।

यह बड़ा सवाल : खाली ब्लड बैग सिर्फ ब्लड बैंक के पास, खुले बाजार में नहीं मिलता
आरोपियों के पास से जो ब्लड बैग बरामद हुआ है, यह ब्लड बैंक का है। यह खुले बाजार में नहीं मिलता। गिरोह के सदस्यों के पास यह बैग कहां से आया यह बड़ा सवाल है। जिसका उत्तर पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन ने भी कहा कि ब्लड बैग उसी के पास होगा जिसके पास ब्लड बैंक का लाइसेंस हो। उसी के पास एमटी ब्लड बैग होना चाहिए। यह जांच का विषय है आखिर एमटी ब्लड बैग बाहर कैसे आया। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे खेल में ब्लड बैंक कर्मी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस टीम इसकी सघन जांच करेगी। तो इस खेल में संलिप्त अन्य लोगों का नाम सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *