Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशन में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, यात्रियों से सतर्कता बरत कर यात्रा किये जाने की जा रही अपील।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किशनगंज रेल थाना पुलिस व आरपीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से सतर्कता बरत रेलवे स्टेशन व विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। रेल थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में भी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं टीम के द्वारा रेल पटरियों की भी जांच की जा रही है। रेल थानाध्यक्ष व आरपीएफ निरीक्षक यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील कर चौकस रह कर यात्रा किये जाने की अपील कर रही है।

अनाउंसमेंट के द्वारा यात्रियों से यह भी अपील की जा रही है कि रेल पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। यात्रा के दौरान अपने सह यात्रियों व अनजान से किसी प्रकार का पेय पदार्थ व खाने की चीजें न लें। ऐसे मामलों में नशा खुरानी गिरोह इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर यात्रियों के सामानों को उड़ाने की फिराक में रहते हैं। सतर्कता बरतेंगे तो किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी। आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियातन स्टेशन में सतर्कता बरती जा रही है। इधर सुरक्षा को लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है। बस स्टैंड व भीड़ वाले स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *