विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब कारोबारी शराब के कारोबार को लेकर रोज नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं। वहीं शराब कारोबारियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए मद्य निषेध विभाग और पुलिस भी विशेष अभियान चला रही है।
ताजा मामला गलगलिया थाना क्षेत्र के मद्य निषेध चेकपोस्ट की है जहाँ रविवार देर रात बंगाल से आ रही अदरक लदी पिकअप वैन से 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चालक की पहचान वैशाली जिला के 19 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता-सागर राय साकिन- मोहनपुर, थाना-महुआ के रूप में हुई। यह कार्रवाई गलगलिया मद्य निषेध की टीम ने प्रभारी अमरजीत कुमार के नेतृत्व में रात करीब 11:30 बजे की है। टीम ने थाना क्षेत्र के 327ई स्थित सिलीगुड़ी-अररिया फोरलेन पर छापेमारी कर एक पिकअप (बीआर 31 जी 85227) से 750 एमएल का 24 बोतल इम्पेरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। गलगलिया मद्य निषेध प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन जप्त कर ली गई है। वहीं पकड़े गए आरोपी को सोमवार न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।