Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया काली मंदिर में देवी माँ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला भव्य कलश यात्रा, सुरक्षा में गलगलिया पुलिस पूरी मुस्तैद।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।

गलगलिया पुराना बसस्टैंड स्थित काली मंदिर में देवी माँ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह के नेतृत्व में देवी मंदिर से बाजे गाजे के साथ सोमवार को निकाली गई इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं तथा कुंवारी कन्याएं अपने अपने माथे पर कलश लेकर मंदिर समारोह स्थल से चली। कलश यात्रा में शामिल शक्ति स्वरूपा 151 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने यज्ञ स्थल से भातगाँव बॉर्डर होते हुए भारत-नेपाल सीमा के मेची नदी पहुंचकर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इंडो नेपाल बॉर्डर के मेची नदी से कलश में पवित्र जल लिया तथा मंदिर यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान कर गई।

वहीं कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गलगलिया पुलिस पूरी तरह मुस्तैद देखी गई। संध्या के समय वेदी पूजन का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पूर्व मुखिया गणेश राय,शिवनाथ सिंह,राहुल राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 04 दिनों तक पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। बताया कि मंगलवार को देवी माँ की प्रतिमा क्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा।

23 फरवरी को इसका समापन होगा तथा इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
आयोजको ने बताया कि इस गांव के देवी मंदिर में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है। तथा पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण कायम हो गया है। कलश यात्रा के दौरान उपमुखिया महावीर राय, पंसस मनोज गिरी, पूर्व उपसरपंच मुरारी सहनी,सुबोध सिंह,रामनिवास राय, जय झा, संजय राय एवं सैकड़ों स्थानीय लोग एवं महिलाएं शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *