सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के बन्दरबाड़ी गाँव में एक मजदूर शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार को गलगलिया पुलिस घटना को लेकर यूडी कांड दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी मिली कि उक्त गाँव निवासी 26 वर्षीय अशोक माझी मंगलवार की रात बंद कमरे में फांसी लगा ली और सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खुला तो संदेह पर घरवाले आस पड़ोस के लोगों का सहयोग लेकर दरवाजे को तोड़ा गया तो फंदे से लटका शव मिला। जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची गलगलिया पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मृतक की पत्नी आशा देवी के आवेदन पर पुलिस द्वारा यूडी कांड दर्ज की गई है। पत्नी आशा देवी ने बताया कि उसके पति रात को खाना खाये और बच्चों सहित पत्नी को कमरे से बाहर निकाल दिया जिससे वो बच्चों को लेकर बाहर ही सो गई। जब सुबह देर तक दरवाजा नही खुला तो किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ा गया। वहीं ग्रामीणों से जानकारी मिली वो मानसिक रूप से थोड़ा विछिप्त था और प्रायः पत्नी बच्चों को मार पीट कर घर से बाहर निकाल देता था।