विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थानाध्यक्ष का चार्ज संभालने के बाद पहली बार थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा भातगाँव व ड़ेंगूजोत का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने एसएसबी 41वीं बटालियन भातगाँव समवाय के इंस्पेक्टर विकास हलदर व अन्य अधिकारियों से मिलकर सीमा की गतिविधियों के संबंध में अहम जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने शराब बंदी कानून का पालन हेतु एसएसबी से सहयोग की अपील कर शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने के लिए नेपाल से आ रहे प्रत्येक वाहन की चेकिंग करने की बात कही। कहा कि नेपाल से शराब की तस्करी एवं सेवन कर प्रवेश करने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इस मौके पर गलगलिया थाना के एसआई जंगली मंडल, एएसआई शाहनवाज खान एवं सुदर्शन सिंह,पीएसआई हिटलर कुमार एवं नीतीश कुमार,हवलदार रंजीत सिंह सहित सिपाही पप्पू कुमार, रवीश कुमार, अग्निशमन सिपाही सौरभ कुमार महिला सिपाही रीता कुमारी, अनिता कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।