दिनांक 01 नवंबर की रात्रि में लाटगछ ग्राम के समीप कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति सुतम सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन नेकनागछ, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर इनके परिजनों द्वारा दिए आवेदन के आधार पर गलगलिया थाना कांड संख्या 53 / 23 दिनांक 02.11.23 धारा-302 / 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त विरु राय पिता रामकलेश राय, राजेश महतो पिता महानन्द महतो, नरेन्द्र सिंह पिता शंकर सिंह, हरि किशन सहनी पिता- दरोगा सहनी, अतुल सिंह पिता कुमार सिंह, चेरचुरू सिंह पिता मुवेन सिंह सभी साकिन-लाटगछ, थाना- गलगलिया, जिला-किशनगंज के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
काण्ड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार गलगलिया द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 09.11.23 को बंदरबाड़ी ग्राम से अभियुक्त नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात् उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
राहुल कुमार सारस न्यूज, किशनगंज।
दिनांक 01 नवंबर की रात्रि में लाटगछ ग्राम के समीप कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति सुतम सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन नेकनागछ, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर इनके परिजनों द्वारा दिए आवेदन के आधार पर गलगलिया थाना कांड संख्या 53 / 23 दिनांक 02.11.23 धारा-302 / 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त विरु राय पिता रामकलेश राय, राजेश महतो पिता महानन्द महतो, नरेन्द्र सिंह पिता शंकर सिंह, हरि किशन सहनी पिता- दरोगा सहनी, अतुल सिंह पिता कुमार सिंह, चेरचुरू सिंह पिता मुवेन सिंह सभी साकिन-लाटगछ, थाना- गलगलिया, जिला-किशनगंज के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
काण्ड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार गलगलिया द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 09.11.23 को बंदरबाड़ी ग्राम से अभियुक्त नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात् उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
Leave a Reply