विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सीमावर्ती थाना क्षेत्र गलगलिया में शांतिपूर्ण ढ़ंग से दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। बुधवार को गलगलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में संबंधित पुलिस पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि सभी को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाना है। इस दौरान पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर लोगों से सुझाव मांगे गए। थानाध्यक्ष ने सभी लाइसेंस धारकों समेत आम लोगों को सरकारी गाइडलाइन की जानकारी विस्तार से दिया। चेतावनी के लहजे में कहा कि मूर्ति स्थापना करने व विसर्जन का कार्य सम्पन्न करते समय जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करने की अपील कर कहा कि पर्व में हर हाल में आपसी भाईचारा बनाए रखना है। यदि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने का खतरा लगे तो शीघ्र पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करें सभी पूजा पंडाल समिति के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि पंडालों में रात दस बजे के बाद साउंड का प्रयोग करना वर्जित है। साथ ही किसी भी प्रकार का भड़काऊ या अश्लील गाने का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि निर्धारित समय पर तय रूट से ही मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय नशे के सेवन कर हुड़दंग करने वाले बख्से नही जाएंगे। बैठक में बताया गया कि प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह का गलत और भ्रामक संदेश फैलानेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, पथरिया पंचायत के मुखिया अजय कु सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि जय झा, पूर्व मुखिया, गणेश राय व बुधन पासवान, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस क्षेत्र सं-25 मो० महबूब, विकास घोष, पूर्व मुखिया नवल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाही
आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह से बचने के साथ किसी भी तरह का अफवाह को सोशल मीडिया में ना फैलाने की अपील की है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने इस अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।