विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गलगलिया थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन कर पुलिस परेड का अभ्यास कराया गया। इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने जनरल परेड का सलामी लेने के साथ इसका निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक प्रभात राय के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को लेकर विशेष मार्च पास्ट कराया । इस मौके पर पुलिस कर्मियों की बॉडी लैंग्वेज का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आम पब्लिक के सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने प्रशासन की गरिमा एवं उसके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को हमेशा चौकस रहते हुए अनुशासन के साथ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने आवश्यकता है। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों सहित सभी चौकीदारों को थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बेहतर पुलिसिंग एवं क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कई निर्देश दिये।
थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने परेड के दौरान कहा कि सभी चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में शराबबंदी कानून हेतु लगातार छापेमारी अभियान चलाने का कार्य करें। वहीं अपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों पर निगाह बनाये रखें, रात्रि काल में फुट पेट्रोलिंग, आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन सहित अन्य कई निर्देश दिये। सभी पुलिस कर्मियों ने परेड के दौरान थानाध्यक्ष को आश्वाशन दिया कि हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन शत प्रतिशत तरीके से पूर्ण करेंगे ।