विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस एवं मद्य निषेध की टीम ने बुधवार की देर शाम अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर बुटीझाड़ी गाँव के घर से 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो कारोबारी मौके से फरार हो गए।
जानकारी मिली कि गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार एवं मद्य निषेध के पुलिस अवर निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद अपने पुलिस दल के साथ चुरली चौक पर गश्ती में थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बुटीझाड़ी गाँव में बिपीन दास एवं रतन दोनों भाई अपने घर में शराब का निर्माण करते हैं और घर में बैठा कर शराब पिलाते हैं । सूचना पर शाम करीब 07:30 बजे बुटीझाड़ी गाँव पहुँच कर बिपीन दास एवं रतन दास के घर पर छापामारी किया तो पुलिस बल को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भाई घर के पीछे भाग गये। एक ही आंगन में स्थित दोनो भाई के घर की बारी – बारी से तलाशी लिया गया तो बिपीन दास के घर से पीले रंग के प्लास्टिक के गैलेन में और रतन दास के घर से उजले रंग के प्लास्टिक के गैलेन में 05 लीटर करके कुल 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बिहार में पुर्ण शराब बन्दी लागू है। अवैध रूप से शराब का निर्माण करना एवं क्रय – विक्रय करना एक संज्ञेय अपराध है। बिपीन दास एवं रतन दास दोनों पिता- मिठू दास, साकिन बुटीझाड़ी, थाना- गलगलिया जिला – किशनगंज के विरुद्ध धारा -30 (ए) मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत कांड सं- 46/22 दर्ज कर फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु छापेमारी की जा रही है।