गलगलिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से 05 लीटर चुलाई शराब व 01 बोतल बियर बरामद किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को थानाध्यक्ष के आदेश पर स०अ०नि० शाहनवाज खाँ एवं प्रशिक्षु पु०अ०नि० मन्नू कुमारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जानकारी मिली कि दिवा गस्ती के दौरान सूचना के आधार पर मन्नू कुमारी ने पुलिस बल के साथ सियालमुनी गाँव के वार्ड नं- 06 स्थित बबलू बास्की के घर पर छापेमारी किया।
इस दौरान पुलिस गाड़ी देख बबलू बास्की घर से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोचने का काफी प्रयास किया गया मगर मौके का फायदा उठाकर वो भाग निकला। वहीं उसके घर की तलाशी में 05 लीटर चुलाई देशी शराब बरामद हुई है। दूसरी कार्रवाई संध्या गस्ती के दौरान हुई जब संध्या 8:30 बजे शाहनवाज खाँ द्वारा पुलिस बल के साथ गलगलिया पुराना बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग चलाई जा रही थी। तभी बंगाल की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (डब्लू बी 74 एम 0237) को चेकिंग के लिए रोका गया। बाइक पर सवार दो युवक अपने बीच मे सीट पर प्लास्टिक के थैला रखे हुए थे। थैले को खोलकर देखने पर उसमें से 650 एमएल का एक बियर की बोतल बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर बाइक के साथ थाना लाया गया। दोनों युवक की पहचान मौसम आलम (19) एवं विक्रम कुमार (18) दोनों साकिन व थाना- कुर्लिकोट जिला- किशनगंज के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध गलगलिया थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड- 25/23 दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं अवैध शराब कारोबारी बबलू बास्की के विरुद्ध कांड सं- 24/23 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से 05 लीटर चुलाई शराब व 01 बोतल बियर बरामद किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को थानाध्यक्ष के आदेश पर स०अ०नि० शाहनवाज खाँ एवं प्रशिक्षु पु०अ०नि० मन्नू कुमारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। जानकारी मिली कि दिवा गस्ती के दौरान सूचना के आधार पर मन्नू कुमारी ने पुलिस बल के साथ सियालमुनी गाँव के वार्ड नं- 06 स्थित बबलू बास्की के घर पर छापेमारी किया।
इस दौरान पुलिस गाड़ी देख बबलू बास्की घर से भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोचने का काफी प्रयास किया गया मगर मौके का फायदा उठाकर वो भाग निकला। वहीं उसके घर की तलाशी में 05 लीटर चुलाई देशी शराब बरामद हुई है। दूसरी कार्रवाई संध्या गस्ती के दौरान हुई जब संध्या 8:30 बजे शाहनवाज खाँ द्वारा पुलिस बल के साथ गलगलिया पुराना बस स्टैंड पर वाहन चेकिंग चलाई जा रही थी। तभी बंगाल की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (डब्लू बी 74 एम 0237) को चेकिंग के लिए रोका गया। बाइक पर सवार दो युवक अपने बीच मे सीट पर प्लास्टिक के थैला रखे हुए थे। थैले को खोलकर देखने पर उसमें से 650 एमएल का एक बियर की बोतल बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर बाइक के साथ थाना लाया गया। दोनों युवक की पहचान मौसम आलम (19) एवं विक्रम कुमार (18) दोनों साकिन व थाना- कुर्लिकोट जिला- किशनगंज के रूप में हुई। गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध गलगलिया थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड- 25/23 दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं अवैध शराब कारोबारी बबलू बास्की के विरुद्ध कांड सं- 24/23 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।
Leave a Reply