विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के कुकुरबाघी पंचायत के विभिन्न गांव में पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर बड़ी मात्रा में जावा नष्ट किया गया। इस दौरान सूचना मिली कि सितामती देवी (40 वर्ष) पति- स्व० भरत पहान, साकिन- जातरुगच्छ , थाना- गलगलिया, जिला – किशनगंज अपने घर में अवैध देशी शराब का क्रय – विक्रय करती हैं। तभी संध्या करीब 07:30 बजे सितामती देवी के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखते ही अंधेरे का फायदा उठा कर सितामनी देवी मौके से भाग निकली। वहीं घर की तलाशी लेने पर घर के अन्दर छिपा कर रखा गया कुल 12 सील बोतल देशी शराब बरामद हुआ। वहीं थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबन्दी लागू है। अवैध रूप से शराब का क्रय – विक्रय करना संज्ञेय अपराध है। जिससे उक्त आरोपी सितामनी देवी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत कांड सं-03/23 दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।