विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार महिला आरोपी को मंगलवार ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से अन्य खुलासों को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एक माह पहले गलगलिया थाने में दर्ज कांड सं- 21/23 एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रही आरोपी पूजा कामती साकिन- दरभंगिया टोला थाना- गलगलिया जिला- किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि उक्त महिला नेपाल में छुपी हुई थी और मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि वह ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाली है। तभी गलगलिया थाना के स०अ०नि० शाहनवाज खाँ के नेतृव में महिला पुलिस कर्मियों को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन भेजा गया जहाँ प्लेटफॉर्म नं-02 से उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की सूचना पर गलगलिया पुलिस ने 13 अप्रैल 2023 की शाम कारोबारी पूजा कामती के घर छापेमारी कर 06 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था।वहीं मौके से पूजा कामती भाग निकली थी। वहीं कांड दर्ज के बाद आरोपी की धड़-पकड़ हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी।
