सारस न्यूज, गलगलिया।
शराब तस्करी के मामले में एक माह से फरार चल रहे आरोपी दिलीप सहनी पिता-जगदीश सहनी साकिन-निचला भाग, वार्ड नं-07 थाना गलगलिया, जिला-किशनगंज को मुखबिर की सूचना पर गलगलिया पुलिस ने आज मंगलवार की सुबह उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व शराब तस्करी के मामले में अभियुक्त के खिलाफ गलगलिया थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सादे लिबास में उसके घर के पास से ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि बंगाल से तस्करी कर बिहार लाये जा रहे देशी शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने 03 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा था वहीं दूसरा आरोपी 12 लीटर देशी शराब फेक कर भागने में सफल हो गया था। जिसको लेकर कांड सं- 36/22 दर्ज कर पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही थी।