सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327ई मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया पुलिस व उत्पाद विभाग ने शनिवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल चार पहिया वाहन
टाटा सफारी कार बी०आर 11 एन 6100 को भी जब्त किया गया है।

जानकारी मिली कि सुबह करीब 06 बजे थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी अपने पुलिस पदाधिकारी व उतपाद विभाग के साथ वाहन जांच कर रही थी। तभी बंगाल से आ रही उक्त टाटा सफारी कार को पुलिस द्वारा जांच के लिए रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने चकमा देकर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा दिया। मगर थानाध्यक्ष ने जब गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो चालक ने गाड़ी खड़ी कर मौके से भागने में सफल हो गया।

बिहार में शराबबंदी और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत राज्य में शराब के इस्तमाल, निर्माण, भंडारण, व्यापार, परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध है इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी ने बताया कि चेकपोस्ट पर शराब के विरुद्ध तलाशी के दौरान 750 एमएल की रॉयल कैस्टल व्हिस्की 269 बोतल, 375 एमएल की रॉयल कैस्टल व्हिस्की 81 बोतल कुल 232 लीटर 125 एमएल विदेशी शराब बरामद की गई। बताया गया कि जब्ती प्रक्रिया के बाद कांड सं 10/23 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ली गई।