विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
सिलीगुड़ी लायंस तराई ब्लड बैंक के सहयोग से गलगलिया के फेदरलाइट बिल्ड कॉन प्रा०लि० में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजित उक्त रक्तदान शिविर के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। जानकारी के अनुसार इस शिविर में 100 से अधिक लोगों का रक्तदान हेतु जांच किया गया और इन लोगों में से 73 लोगों ने सक्रियता के साथ रक्तदान किया गया। रक्तदान करने में युवा वर्ग की संख्या सबसे अधिक थी। मुख्य अतिथि गोपाल अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी तराई लायंस एवं गलगलिया के फेदरलाइट बिल्डकॉन के तत्वावधान में यहाँ रक्तदान का बिगुल बजाया गया है। आज इससे लोगों में रक्तदान के प्रति भय को समाप्त करने में एक नींव के पत्थर की भांति सिद्ध हुआ है। वहीं शिविर में उपस्थित भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने रक्तदान का महत्व बताते हुए महादानी की भूमिका में आए लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान में वह शक्ति है, जो जीवन को बचा सकती है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान माना जाता है। इसलिए ऐसा माहौल बनना चाहिए कि रक्तदाता के अभाव में किसी जरूरतमंद की जान न जा सके। खासकर महिलाओं के इलाज में रक्त की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए।
इस मौके पर फेदरलाइट बिल्डकॉन के प्रबंधक कमल धनुका, भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के कर्मी अमित जालान, निकेश गर्ग, संदीप डालमिया एवं आदित्य नकीपुरिया सदस्य के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मौजूद रहे।