विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया मद्य निषेध पर आज मंगलवार की शाम नशे की हालत में अररिया के एक व्यक्ति को मद्य निषेध पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आज शाम गलगलिया थाना के स०अ०नि० राकेश मिश्रा, मद्य निषेध पुलिस अवर निरीक्षक ईश्वरीय प्रसाद, विपिन कुमार, अमरजीत कुमार द्वारा गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी शाम करीब 05:30 बजे बंगाल की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को शराब की नशे में होने के संदेह पर जांच हेतु रोका गया। मद्य निषेध टीम द्वारा ब्रेथ एनलाइजर से की गई जाँच में शराब का सेवन की पुष्टि हुई। पूछ-ताछ में व्यक्ति ने अपना नाम गौरव कुमार पिता सुंदरलाल साह (35 वर्ष) अररिया निवासी बताया। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर मद्य निषेध टीम अग्रिम कार्रवाही में जुटी हुई है। बताया गया कि कल बुधवार को इसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी।
