• Wed. Sep 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में धूमधाम से मनाई गई दिपावली, पूरी रात गूंजते रहे आतिशबाजी के धमाके।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावस्या को दीपों का पर्व दीपावली सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया में उल्लास पूर्ण वातावरण में सोमवार को मनाया गया। अंधकार पर प्रकाश का विजय के इस पर्व ने रंग-बिरंगी छटा बिखेरी। बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। परंपरा के अनुसार दीपावली से पूर्व ही लोगों ने अपने घर, दुकान आदि की सफाई रंगाई की। बाजारों में दुकानदारों ने अपने घर दुकान को सजाकर रंग-बिरंगी रोशनियां जलाई और जगमग माहौल में मां लक्ष्मी की अराधना कर यश, धन समृद्धि की कामना की। देर रात तक आतिशबाजी का भी दौर चलता रहा। खासकर बच्चों ने जमकर आतिशबाजी का आनंद लिया। महंगाई के बावजूद उत्साह में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली। कई जगह मां लक्ष्मी काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना भी की गई। वहीं गलगलिया के घोष पाड़ा में नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बंगाली समुदाय के लोगों ने पंडाल बनवाकर माँ काली की पूजा अर्चना की गई। बाजार में दिन भर खरीदारों की काफी भीड़ रही। घर-घर पकवान बने और एक-दूसरे को उपहार देकर लोगों ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं। आसमान में मनमोहक आतिशबाजी और पटाखों का धूमधड़ाका देर रात तक गुंजायमान रहा। घर-घर, मंदिर-मंदिर पूजन-अनुष्ठान किए गए। दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में भी लोगों ने समृद्धि एवं संपन्नता की देवी भगवती लक्ष्मी की पूजा-आराधना की।गलगलिया पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *