विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कटिहार रेलवे एडीआरएम संजय चिल्वरवर द्वारा बुधवार को गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्रॉसिंग लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर रेलकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं यहां के पूर्व मुखिया गणेश राय सहित स्थानीय लोगों ने गलगलिया रेलवे स्टेशन में रैक पॉइंट निर्माण की माँग करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व यहाँ पर रैक पॉइंट निर्माण को लेकर डीआरएम साहब का स्थल निरीक्षण हुआ था और उन्होंने गलगलिया में ही रैक पॉइंट निर्माण होने का आश्वासन दिया था। मगर बंगाल का अगला स्टेशन अधिकारी में इस निर्माण की खबर से यहां के लोगों में असंतोष है। लोगों ने रैक पॉइंट निर्माण एवं बालुरघाट ट्रेन का ठहराव की माँग करते हुए कहा कि गलगलिया रेलवे स्टेशन पड़ोसी देश नेपाल व राज्य बंगाल से सटे होने एवं स्टेशन से 01 किमी पर अंतराष्ट्रीय मेची पुल के कारण काफी महत्वपूर्ण है। बिहार के अंतिम छोर पर बसा गलगलिया रेलवे स्टेशन में रैक पॉइंट बनने से यहाँ के ग्रामीणों में रोजगार का अवसर तो बढ़ेगा ही, वहीं दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद मक्का, चाय के अलावे अन्य फैक्ट्रियों को भी इससे फायदा होगा साथ ही रेलवे को काफी राजस्व की प्राप्ति होगी। लोगों की इस माँग को लेकर उन्होंने रेलवे द्वारा पुनः विचार कर इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि गलगलिया रेलवे स्टेशन को आमान परिवर्तन के पूर्व बी ग्रेड का दर्जा प्राप्त था। क्रॉसिंग लाइन के साथ लंबी दूरी का ट्रेन व ठहराव की व्यवस्था थी।यही नही यहां रैक पॉइंट एवं मालगोदाम होने के कारण दोनों देश के व्यापारियों के साथ मजदूरों को भी आर्थिक लाभ मिलता था। मगर रेल प्रशासन द्वारा इस स्टेशन को बी ग्रेड से डी ग्रेड में तब्दील कर दिया गया जिससे यहाँ की व्यवस्था प्रभावित है।
