सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज जिले के गलगलिया से सटे नेपाल के भद्रपुर स्थित चंद्रगढ़ी एयरपोर्ट से ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय झापा के डीएसपी वसंत पाठक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 24 वर्षीय युकेन गुरुंग है, जो लामजुंग जिले के बशीशहर नगर पालिका वार्ड नंबर 06 का रहने वाला है,और काठमांडू महानगर स्थित मिलन टोला में एक भाड़ा के घर में रह रहा है। गुरुंग बुद्ध एयर फ्लाइट से काठमांडू जा रहे थे और गुरुवार की शाम सात बजे चंद्रगढ़ी एयरपोर्ट पहुंचे। हवाईअड्डे के सुरक्षाकर्मियों को जाँच में इसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। ब्राउन शुगर बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए झापा पुलिस कार्यालय में रखा गया है।
