सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी एमएलए टोला के एक घर में फंदे से लटका अवस्था में एक किशोरी का शव मिलने की सूचना पर पूरे गाँव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। वहीं सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। मृतिका की पहचान रूमी बेगम पिता जैनुल गांगी एमएलए टोला निवासी के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि मृतिका का निकाह 20 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति से हुआ था।जहां मृतिका अपने पिता जैनुल एवम परिजनों के साथ अपने घर में खुशहाल जिंदगी बिताया कर रही थी।अचानक मृतिका रूमी बेगम ने अपने घर का दरवाजा बन्दकर पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।