• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गांधी जयंती पर इंडोर स्टेडियम डुमरिया में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

गांधी जयंती के अवसर पर जिला शतरंज संघ द्वारा सोमवार के दिन इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक निःशुल्क एज-ग्रुप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब चार दर्जन बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्ष निशान सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है।अतः सभी बच्चों को निश्चित रूप से इस खेल को सीखने और खेलने का प्रयास करना चाहिए।  

 संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल 4 आयुवर्गों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। संघ के संयुक्त सचिव तथा  कार्यक्रम के सहसंयोजक रोहन कुमार ने सूचित किया कि अंडर- 7 आयु वर्ग में आयुष राज चैंपियन बने। इसके अगले स्थानों पर मायरा रंजन, काव्या जैन, सार्थक आनंद, अनिमेष कुमार, नैतिक बोथरा, श्रीजय पाल, अयंतिका हालदार एवं अन्य ने जगह बनाई। वहीं अंडर-9 आयु  वर्ग में हार्दिक प्रकाश ने बाजी मारी। जयब्रतो दत्ता,हिमांश जैन, सालेहा परवीन, रमित जैन ,ग्रंथ जैन एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे। अंडर-11 आयु वर्ग में रित्विक मजूमदार ने शीर्ष स्थान पर पहुंचकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। सुरोनोय दास, धानी अग्रवाल, पलचीन जैन, युवराज साह, मानव तामांग एवं अन्य को क्रमशः इनके पिछले स्थानों पर संतोष करना पड़ा। वही अंडर-17 आयुवर्ग में ज्योति कुमारी ने इस मानसिक खेल में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। आयुष कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, नमन कुमार,रुशील झा, प्रतीक साह एवं क्वेस रजा को क्रमशः दूसरे से सातवां स्थान प्राप्त हुआ।

इन विजेता सहित सारे प्रतिभागियों को संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन्हें पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशान सिंह सहित संघ के उपाध्यक्ष बासुकीनाथ गुप्ता, हृदय रंजन घोष,अभिनंदन कुमार एवं अन्य ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *