सारस न्यूज टीम, पोठिया।
गुरुवार को चिचुआबाड़ी एवं अर्राबाड़ी ओपी परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर अलग-अलग शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी परवेज आलम खान, बाबूलाल राम के नेतृत्व में अयोजित की गई।
जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपथित रहे। आयोजित बैठक की अध्यक्षता चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी परवेज आलम खान ने करते हुए उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां वर्षों से सभी समुदाय केलोग पर्व त्योहार साथ में मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आएं हैं। इसी तरह मनाएं। सामाजिक सौहार्द को कायम बनाये रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि अफवाह से दूर रहना है। तथा अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखनी है। जो हम सभी की जिम्मेवारी भी है।
उन्होंने कहा की ऐसे असमाजिक तत्वों तथा उपद्रवियों की पहचान होने पर उन्हें किसी भी सूरत पर बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर चिचुआबाड़ी में एएसआई राम ईश्वर महतो,एसआई,सुरेश प्रसाद, मुखिया नैमुल हक,सरपंच नौशाद आलम, उप सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चौधरी,सहित दर्जनों लोग सामील थे।
