• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन अलर्ट, जिला पदाधिकारी ने टेढ़ागाछ प्रखंड किया दौरा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दिनांक 23-24 सितंबर 2022 को किशनगंज/पूर्णिया जिला में गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह एवं अन्य वीआईपी के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड का भ्रमण किया गया। किशनगंज आगमन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के द्वारा किशनगंज जिला मुख्यालय के अतिरिक्त टेढ़ागाछ में कतिपय कार्यक्रम प्रस्तावित है। गृह मंत्री भारत सरकार के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने हेलीपैड और स्टैंड बाय में तैयारियों को पूर्ण रखने के निमित सर्वप्रथम टेढ़ागाछ के उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ में जाकर भौतिक रूप से स्थिति का अवलोकन किया। इसके पश्चात उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया जाकर व्यवस्था को देखा। तत्पश्चात एसएसबी के बीओपी फतेहपुर कैंप में जाकर हेलीपैड एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया। तदनुसार आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर एसएसबी के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 एवं 24 सितंबर को अमित शाह माननीय गृह मंत्री भारत सरकार का किशनगंज व पूर्णिया जिला का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्व में ही दिशा निर्देश दिए गए हैं। टेढ़ागाछ भ्रमण के दरम्यान डीडीसी मनन राम, बीडीओ, स्थानीय थानाध्यक्ष और एसएसबी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *