सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
पौआखाली थाना क्षेत्र के मालिनगांव पंचायत के समीप स्थित आरबीएफ ईट भट्टा से सोमवार की अहले सुबह दो बाइक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी देते हुए भट्टा संचालक सुरेश कुमार अग्रवाल उर्फ़ टामू ने बताया कि बीती रात भट्टा ऑफिस के समीप चोरो ने गोदाम का ताला तोड़कर हीरो होंडा सीडी डीलक्स तथा महिंद्रा स्टाइलो कुल दो बाइक को चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सुबह नींद खुलने पर जब बाहर आया तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। और दोनों बाइक गोदाम से गायब है। उन्होंने बताया कि चोरो ने पहले मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद ऑफिस के समीप गोदाम का ताला तोड़कर दोनों बाइक को गायब कर दिया।
