• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित। बैठक में डीएम ने दिए कई दिशा निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाशजिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मंगलवार को किशनगंज जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे योजनाओं के संबंध में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने समीक्षात्मक बैठक की।बैठक में मनरेगा, आवास योजना, स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, जलापूर्ति, नलकूप और अन्य योजनाओं सहित पंचायत चुनाव की तैयारी को शामिल किया गया। बैठक कर डीएम डा. आदित्य प्रकाश ने योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, रोजगार उपलब्ध करवाना, समयानुसार मजदूरी भुगतान और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के पिछले तीन माह में टेढ़ागाछ प्रखंड में केवल 73 मानव सृजन दिवस जेनरेट किया गया। जो अत्यंत ही चिता का विषय है। सभी प्रखंड में शत प्रतिशत मानव सृजन दिवस जेनरेट करना जरूरी है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगले माह तक मानव सृजन दिवस में प्रगति लाएं। ऐसा नहीं करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सेक्योर पोर्टल के अनुरूप जलाशय निर्माण, प्लांटेशन आदि कार्यों में भी तेजी लाएं। डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि नवसृजित जलाशय को पांच वर्ष के लिए स्थानांतरित करने के लिए गठित समिति को प्रस्ताव उपलब्ध करवाएं। पीएचईडी द्वारा हर घर नल का जल योजनाओं की जांच टीम गठित कर अविलंब करवाएं। डीआरडीए निदेशक पूर्व में कराए गए जांच में आए बिदुओं पर अनुपालन एक सप्ताह में पूरा करें। वहीं बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अपने यहां सभी कोषांग को एक्टिव करें। साथ ही सभी मतदान स्थल की मूलभूत सुविधाओं का आकलन करें। इस दौरान मुख्य रूप से डीडीसी मनन राम, डीआरडीए निदेशक विकास कुमार, डीपीआरओ रंजीत कुमार, सभी बीडीओ, सहायक अभियंता और प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *