• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग्लोबल हैंड वाशिंग डे : बीमारियों से बचना है तो रखें हाथों की साफ-सफाई।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सही तरीके से हाथ धोने की आदत से दूर रहेगी कई बीमारियां।

सुमन.के विधि से करें हाथों की सफाई।

अगर बीमारियों से बचना है तो अपने हाथों को साफ रखने की आदत डालें। ऐसी आदत आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाएगी। हाथों की सफाई ठीक से नहीं होने पर इसमें मौजूद हजारों बैक्टीरिया आंख, कान, नाक और मुंह सहित अन्य माध्यमों से हमारे शरीर में दाखिल हो जाता है। जो बाद में कई बीमारियों का कारण बन जाता है। बीमारियों से बचाव हाथ धोने की उचित आदतों के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सोमवार को जिले के सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य  संस्थानों में हाथों की साफ-सफाई पर केंद्रित विशेष तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इसमें जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ विद्या, सदर अस्पताल लेबर रूम इंचार्ज शिप्रा एवं पिरामल स्वास्थ्य के अश्विन पटेल एवं स्वास्थ्यकर्मी ने भाग लिया।

हाथों की सफाई से विभिन्न बीमारियों से बचाव संभव –

ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के बारे में बताते हुए सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि हाथों की सफाई किसी तरह के संक्रमण से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। कोरोना संक्रमण के खतरों से बचाव में हाथों की सफाई बेहद कारगर साबित हुई है। हाथ शरीर का वो अंग है जिसकी मदद से हम अपने सभी जरूरी काम निपटाते। हानिकारक बैक्टीरिया हमारे आसपास हर जगह मौजूद होते हैं। जो इतने सूक्ष्म होते हैं कि हमें दिखाई नहीं देते। इसके संपर्क में आने से हानिकारक बैक्टीरिया हमारे हाथों के जरिये शरीर के अंदर प्रवेश करते और हमें बीमार करते हैं। हाथों को साफ रखकर विभिन्न बीमारियों से बचाव हैंड वाशिंग डे का मुख्य उद्देश्य है।

बच्चों को हाथों की सफाई के प्रति सही जानकारी होना जरूरी –

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम ने बताया कि बच्चों के मामले में हाथों की सफाई विशेषकर महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों की होने वाली मौत के मामले में 14 फीसदी मौत डायरिया संबंधी रोगों से होती है। गंदे हाथों से मुंह में या नाक, कान आदि स्थानों को छूना डायरिया के बड़े कारणों में से एक है। इसलिये बच्चों को हाथों की सफाई के प्रति सही जानकारी देना जरूरी है। खाना खाने से पहले, शौच के बाद, आंख, नाक व कान सहित शरीर के किस अन्य अंग को छूने से पहले हाथों की सफाई जरूरी है। डीआईओ ने कहा कि सुमन विधि हाथों की सफाई का आसान व सर्वात्तम तरीका है।

सुमन.के विधि से करें हाथों की सफाई –

हाथों की सफाई के विशेष तकनीक सुमन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ विद्या ने बताया कि सुमन.के विधि से 40 से 60 सेकेंड तक हाथों को अच्छे तरीके से साफ करना होता है। इसमें एस यानि सीधा यू यानि उल्टा, एम यानि मुठ्ठी, ए यानि अंगूठा, एन यानि नाखून व के हाथ की कलाई की सफाई को दर्शाता है। इस विधि में सबसे पहले कलाई, फिर हाथ की उलटी तरफ, फिर मुट्ठी, उसके बाद अंगूठा, फिर नाखून और अंत में फिर कलाई को साफ करना होता है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य संस्थानों में हाथों की सफाई पर आधारित विशेष सत्र के दौरान स्थानीय लोगों को इससे जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही उन्हें घरों के आसपास को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिये प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *