सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपए वसूलने वाले ठग गिरोह का खुलासा हुआ है। घूरन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान भारत के द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।
पुलिस ने शहर के धरमगंज मोहल्ले में चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। गिरोह ने किसी को शिक्षा विभाग में तो किसी को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी की है। कार्रवाई में अशोक कुमार बहादुरगंज निवासी व शंभू राय समस्तीपूर निवासी से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी ने कहा कि बुधवार को धरमगंज में धूरन ग्रामीण विकास सेवा संस्थान भारत नाम से एक कार्यालय का उदघाटन किया गया था।
कार्यालय का उदघाटन धरमगंज स्थित एक मकान में किया गया था। जिसकी शिकायत मिली थी। जिसके बाद एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया। जिसमें प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर कुणाल कुमार व सुमेश कुमार पुलिस बल के साथ गए। जहां जांच में फर्जीवाड़ा की आशंका हुई। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर एसपी कार्यालय बुलाया गया।
शिक्षा व स्वास्थ विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी
एसपी डॉ इनामुल ने बताया कि शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दिसंबर माह में 20 से 25 हजार रूपये संस्था के कर्मी को दिये थे। नौकरी दिलाने के नाम पर तीन दर्जन से ज्यादा लोगों से रुपए लिया गया था। इसमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शामिल थीं। वहीं इन्हे ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शिकायत मिलने के बाद मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पुछताछ कर रही हैं। उक्त एनजीओ के दस्तावेज भी जांच की जा रही हैं साथ ही सभी बिंदुओं पर बारीकी से टीम के द्वारा पड़ताल किया जा रहा है।

