• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चार लीटर देसी शराब के साथ बहादुरगंज पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसके तहत शराब की बिक्री एवं सेवन दोनों दंडनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना क्षेत्र अंतर्गत दहगांव आदिवासी टोला में बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकरकर भाग रहे व्यक्ति का तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिक्की से चार लीटर देशी शराब को मौके से बरामद किया गया साथ ही साथ पकराए व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की बदबू को देखकर ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच की गई। जहां जांच के दौरान शराब बरामदगी एवं शराब का सेवन करने के आरोप में पकराए आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 244/22 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नजरुल पिता तस्लीमुद्दीन सताल निहालभाग निवासी को गिरफ्तार कर उसे आज मेडिकल जांच उपरांत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *