देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिकाबाड़ी पंचायत के मुखिया जमील के आवास से कब्रिस्तान जाने वाली सड़क के बिच मे कल्वर्ट निर्माण कार्य का बहादुरगंज विधायक अंजार नइमी ने फीता काटकर शिलान्यास किया। जहाँ क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। शिलान्यास कार्यक्रम मे विधायक अंजार नइमी ने कहा कि वे बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र मे जहाँ भी सड़क, पुल-पुलिया या कल्वर्ट की आवश्यकता होती है, प्राथमिकता के आधार पर उसे निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र के लोगों की माँग एवं आवश्यकता को देखते हुए इस कल्वर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवाजाही को लेकर हो रही परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने लोगों को भरोषा दिलाया की आने वाले दिनों मे ऐसा कोई भी सड़क नहीं होगा जो कच्ची हो। प्राथमिकता के आधार पर सभी सड़कों का पक्कीकरण कर दिया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से जमील आलम, मो सलमान, हाफिज नईम सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।