Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चिकित्सकों द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर ओपीडी सेवा बहिष्कार के बाद दूसरे दिन मरीजों की लगी लंबी कतार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज सदर अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सकों के ओपीडी सेवा बहिष्कार के बाद शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग गई। शुक्रवार को तकरीबन 500 मरीजों का इलाज ओपीडी में हुआ है। गुरुवार को चिकित्सकों के 17 सूत्री मांगों को लेकर ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया था, जिस कारण गुरुवार को दूरदराज से आए मरीजों का इलाज नहीं हो पाया था जिस वजह से मरीजों की कतार शुक्रवार सुबह 7 बजे से ही अस्पताल के ओपीडी कक्ष के सामने लग गई थी। वहीं महिला ओपीडी मे भी सैकड़ों महिलाओं का इलाज ओपीडी में किया गया है। शुक्रवार को पर्ची काउंटर से कूल 464 ऑनलाइन ओपीडी पर्ची काटी गई है। सुबह शाम दोनों ओपीडी शिफ्ट मे मरीजों का लंबी कतार लगी थी। हालांकि गुरुवार को ओपीडी सेवा बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *