सारस न्यूज टीम, पोठिया।
बीते शुक्रवार रात को चिचुआबाड़ी ओपी क्षेत्र के कौआबारी में देर रात चोर ने उत्तम बरोई के घर से हजारों रुपये और एक मोबाइल पर हाथ साफ किया। वहीं एक दुकान में ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। चिचुआबाड़ी में पिछले कई महीनों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार की रात चोरों ने उत्तम बरोई के घर का बांस से लगा टट्टी को तोड़कर घर में प्रवेश कर बक्सा से नकद आठ हजार तथा एक मोबाइल चोरी कर लिया।
जबकि उत्तम के घर से महज एक सौ फीट की दूरी पर चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए नरेश शर्मा के पुत्र की दुकान के शटर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गया लेकिन तीसरा शटर का ताला नहीं टूटने से चोरों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। इधर उत्तम बरोई ने बताया कि बक्से में जरूरी कागजात था। बक्सा को से एक किमी दूर महानन्दा नदी किनारे फेका दिया था। ओपी प्रभारी प्रवेज खान ने पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।